इंटेल Core i7 प्रोसेसर के साथ लांच हुई Mi Notebook Pro 2

8/10/2018 3:22:42 PM

जालंधर- चीनी कंपनी शाअोमी मे अपनी घरेलू मार्केट में Mi Notebook Pro 2 को लांच किया है। यह नया लैपटॉप सितंबर में लांच हुए Mi Notebook Pro का अपग्रेडेड वर्जन है। Mi Notebook Pro 2 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 8,999 युआन (लगभग 90,300 रुपए) और 6,999 युआन (लगभग 70,200 रुपए) है। Mi Notebook Pro 2 के दोनों मॉडल 16 अगस्त से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दूसरी तरफ भारत में इसकी लांचिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 

Xiaomi Mi Notebook Pro 2 के स्पेसिफिकेशन्स 

Mi Notebook Pro 2 में पतले बेज़ल के साथ, 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। लैपटॉप में 81 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है और यह 16.9 मिमी मोटा है। Pro 2 में एक 6 इंच चौड़ा ग्लास का ट्रैकपैड मौजूद है। डिवाइस में 60 वाट-ऑवर (wH) की बैटरी है को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इसके साथ ही लैपटॉप में बैकलिट कीबॉर्ड, डॉल्बी एटमोस सपोर्ट के साथ ड्यूल 3W स्पीकर्स, UHS-1 कार्ड स्लॉट, फिंगरप्रिंट सेंसर और विंडोज हेलो सपोर्ट शामिल है। हाई-एंड वेरिएंट में Intel Core i7-8750H प्रोसेसर के साथ, 6 जीबी का Nvidia GTX 1060 ग्राफ़िक्स कार्ड, 16 जीबी DDR4 रैम, 256 जीबी SSD और 1 टीबी की HDD मौजूद है।

वहीं दूसरा वेरिएंट, Intel Core i5-8250U प्रोसेसर, Nvidia GTX 1050Ti ग्राफ़िक्स, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की SSD के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1, तीन USB 3.0 पोर्ट्स, गीगाबिट ईथरनेट, HDMI 2.0 और 3.5 मिमी हैडफ़ोन जैक मौजूद है।

Jeevan