इंटेल Core i7 प्रोसेसर के साथ लांच हुई Mi Notebook Pro 2

8/10/2018 3:22:42 PM

जालंधर- चीनी कंपनी शाअोमी मे अपनी घरेलू मार्केट में Mi Notebook Pro 2 को लांच किया है। यह नया लैपटॉप सितंबर में लांच हुए Mi Notebook Pro का अपग्रेडेड वर्जन है। Mi Notebook Pro 2 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 8,999 युआन (लगभग 90,300 रुपए) और 6,999 युआन (लगभग 70,200 रुपए) है। Mi Notebook Pro 2 के दोनों मॉडल 16 अगस्त से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दूसरी तरफ भारत में इसकी लांचिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 

PunjabKesari

Xiaomi Mi Notebook Pro 2 के स्पेसिफिकेशन्स 

Mi Notebook Pro 2 में पतले बेज़ल के साथ, 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। लैपटॉप में 81 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है और यह 16.9 मिमी मोटा है। Pro 2 में एक 6 इंच चौड़ा ग्लास का ट्रैकपैड मौजूद है। डिवाइस में 60 वाट-ऑवर (wH) की बैटरी है को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

PunjabKesari

इसके साथ ही लैपटॉप में बैकलिट कीबॉर्ड, डॉल्बी एटमोस सपोर्ट के साथ ड्यूल 3W स्पीकर्स, UHS-1 कार्ड स्लॉट, फिंगरप्रिंट सेंसर और विंडोज हेलो सपोर्ट शामिल है। हाई-एंड वेरिएंट में Intel Core i7-8750H प्रोसेसर के साथ, 6 जीबी का Nvidia GTX 1060 ग्राफ़िक्स कार्ड, 16 जीबी DDR4 रैम, 256 जीबी SSD और 1 टीबी की HDD मौजूद है।

PunjabKesari

वहीं दूसरा वेरिएंट, Intel Core i5-8250U प्रोसेसर, Nvidia GTX 1050Ti ग्राफ़िक्स, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की SSD के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1, तीन USB 3.0 पोर्ट्स, गीगाबिट ईथरनेट, HDMI 2.0 और 3.5 मिमी हैडफ़ोन जैक मौजूद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

static