24-MP सेल्फी कैमरे के साथ लांच हो सकता है Xiaomi Mi Mix 3

10/21/2018 5:37:38 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाओमी मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Mi Mix 3 को लांच करने वाली है। शाओमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की है कि इसमें ड्यूल 24-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और सेल्फी-लाइट होगी। वहीं इससे पहले बताया जा रहा है कि इस फोन में स्लाइडर कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही शाओमी के ग्लोबल स्पोकपर्सन डोनावन सुंग ने ट्विटर पर Mi Mix 3 के दो पोस्टर जारी किए हैं, जिसमें इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी मिल रही थी। जिससे माना जा रहा है कि यह फोन 5जी सपोर्ट और 10जीबी रैम के साथ पेश होगा।


संभावित स्पेसिफिकेशन्स

बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में क्वॉडएचडी+ एमोलेड पैनल, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, 256 जीबी की इंटरल स्टोरेज दी जा सकती है। शाओमी का शुरुआती वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला होगा, जिसकी कीमत 510 डॉलर (लगभग 37,600 रुपए) होगी। 


अन्य वेरिएंट 

इसके अलावा फोन के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 555 डॉलर (लगभग 40,900 रुपए), 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 600 डॉलर (लगभग 44,200 रुपए) और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 645 डॉलर (लगभग 47,500 रुपए) में पेश किया जा सकता है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी।
 

Jeevan