ड्यूल रियर कैमरे के साथ लांच हुअा शाओमी Mi MIX 2S स्मार्टफोन

3/27/2018 2:34:45 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने नए Mi MIX 2S स्मार्टफोन को चीन की मार्केट मे लांच कर दिया है। कीमत की बात करें तो शाओमी ने Mi MIX 2S को तीन वेरिएंट में लांच किया है। इसके बेस वेरिएंट में 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत RMB 3,299 (लगभग 34,200 रुपए) है। वहीं, मिड-वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की कीमत RMB 3,599 (लगभग 37,300 रुपए) है। इसके अलावा टॉप वेरिंट में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दी है, जिसकी कीमत RMB 3,999 (लगभग 41,400 रुपए) है। टॉप वेरिएंट के साथ Mi वायरलैस चार्ज फ्री मिल रहा है। इसकी कीमत RMB 99 (लगभग 1,000 रुपए) है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन(2160×1080 पिक्सल) है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 845 SoC पर आधारित है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन MIUI 9 बेस्ड एंड्राइड Oreo पर आधारित है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस और 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस का कॉम्बिनेशन दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही यह Google’s ARCore को सपोर्ट करता है।

Punjab Kesari