5500 mAh बैटरी और 6.9 इंच डिस्प्ले के साथ अाया Xiaomi Mi Max 3

7/19/2018 12:21:51 PM

जालंधर- चीनी कंपनी शाओमी ने अपनी घरेलू मार्केट में Mi Max 3 फैबलेट को लांच कर दिया है। इसकी खासियत 6.9 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 5,500 एमएएच बैटरी, दो रियर कैमरे, और ड्यूल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट है। कंपनी ने अपने इस फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,300 रुपए) है। वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपए) है। फिलहाल चीनी मार्केट में इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है और बिक्री 20 जुलाई से शुरू होगी।

 

PunjabKesari

 

Xiaomi Mi Max 3 स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi Max 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें को इसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636, ग्राफिक्स के लिए ड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। शाओमी मी मैक्स 3 में वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही सेंसर एफ/1.9 अपर्चर वाले हैं। ये एआई पोर्ट्रेट मोड और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह फेस रिकग्निशन और सॉफ्ट सेल्फी लाइट से लैस है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा फोन में ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static