Xiaomi की नई सुविधा, अब WhatsApp से ऑर्डर करें स्मार्टफोन

5/6/2020 11:33:01 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने ग्राहकों के लिए एक नए Mi Commerce प्लैटफोर्म को लॉन्च कर दिया है, जिसकी मदद से आप WhatsApp के जरिए भी स्मार्टफोन व कम्पनी के अन्य प्रॉडक्ट्स खरीद सकते हैं। इस प्लेटफोर्म को लेकर शाओमी का कहना है कि इसके जरिए स्थानीय स्टोर्स को शाओमी प्रॉडक्ट बेचने में आसानी होगी और ग्राहकों को घर बैठे ही डिलिवरी मिल जाएगी।

ऑर्डर करने के लिए बस सेव करना होगा एक नम्बर

शाओमी के प्रॉडक्ट्स व्हाट्सएप के जरिए ऑर्डर करना बहुत ही आसान है। ग्राहक को बस शाओमी के बिजनस अकाउंट नंबर +918861826286 पर मेसेज भेजना होगा। इसके अलावा यूजर्स Mi कॉमर्स के पेज https://local.mi.com/ पर जाकर लॉगिन भी कर सकते हैं। ग्राहक द्वारा किसी प्रोडक्ट को ऑर्डर करने पर उन्हें कॉल के जरिए ऑर्डर व डिलिवरी टाइम के बारे में कन्फर्म किया जाएगा। कम्पनी ने कहा कि ग्राहकों को प्रॉडक्ट डिलिवरी के समय पेमेंट करनी होगा और यह प्रक्रिया बिलकुल सेफ है।

ऐमजॉन फ्लिपकार्ट से अलग है यह सर्विस

शाओमी ने अपने बयान में बताया है कि यह सुविधा ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से अलग है। इसका मकसद सिर्फ स्थानीय स्टोर्स को ऑनलाइन प्रॉजडक्ट बेचने की सुविधा मुहैया कराना है।

 

Hitesh