14 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुआ Mi Band 5, जानें कीमत

6/11/2020 6:02:32 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन फिटनेस बैंड Mi Band 5 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स NFC की सपोर्ट व बिना NFC के साथ बाजार में उतारा गया है। Mi Band 5 के बिना एनफसी सपोर्ट वाले वेरियंट की कीमत 189 चीनी युआन यानी करीब 2,000 रुपये और एनएफसी सपोर्ट वाले वेरियंट की कीमत 299 चीनी युआन यानी करीब 2,500 रुपये है। यह बैंड ब्लैक, रेड, ग्रीन और येल्लो कलर स्ट्रैप में मिलेगा। इसकी बिक्री 18 जून से चीन में शुरू होगी।

Mi Band 5 के फीचर्स     

  • इस बैंड में 1.1 इंच की कलर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
  • कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 14 दिनों का बैटरी बैकअप देगी।
  • Mi Band 5 वाटर रेसिस्टेंट है और यह 50 मीटर गहरे पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा।
  • इसमें 100 नए एनिमेटेड वॉच फेसेज़ मिलेंगे।
  • नए बैंड में आपको 11 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा इस बैंड में स्लिपिंग ट्रैक मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद है। 
  • इसके अलावा हर्ट रेट सेंसर, महिलाओं के लिए मासिक साइकल को ट्रैक करने का फीचर, वूमन हेल्थ ट्रैकर और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी इसमें मिलेंगे।  

Hitesh