शाओमी ने भारत में लॉन्च किया Mi A2 का रेड एडिशन वेरिएंट

9/20/2018 11:04:28 AM

गैजेट डैस्क : शाओमी ने एंड्रॉयड वन पर आधारित लेटैस्ट स्मार्टफोन Mi A2 के नए रेड कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इसे 16,999 रुपए कीमत में खरीद सकेंगे। इसे आज दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए अमेजन इंडिया और Mi.Com पर उपलब्ध किया जाएगा। इस नए रैड कलर वेरिएंट की घोषणा शाओमी के अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।

शाओमी Mi A2 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 5.99-इंच की फुल HD प्लस
स्क्रीन रेसोलुशन 2160 x 1080 पिक्सल्स
प्रोटैक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 660
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB
ड्यूल रियर कैमरा 12MP+20MP
खास फीचर फेस अनलॉक व AI पोर्टेट मोड 
बैटरी 3010mAh

 

अन्य फीचर्स
शाओमी इस स्मार्टफोन के साथ गूगल फोटोज में अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज की फैसिल्टी भी दे रही है। इसके अलावा इसमें ऑटो ब्राइटनैस की सुविधा भी मिलेगी। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल सिम, GPS और USB टाइप-C पोर्ट आदि मिलेगा। 

Hitesh