Xiaomi के इस बजट स्मार्टफोन को जल्द मिलने जा रहा एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट

10/22/2018 10:36:11 AM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाओमी के स्मार्टफोन शाओमी Mi A1 को जल्द ही एंड्रॉयड 9 अपडेट मिलने वाला है। जानकारी के मुताबिक इस फोन को एंड्रॉयड 9 पाई के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। शाओमी Mi A1 एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और उसी के तहत इसे एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट दिया जा रहा है। शाओमी मी ए1 को एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट OS के साथ लांच किया गया था। बता दें कि Mi A1 भारत में शाओमी का पहला ड्यूल बैक कैमरे वाला डिवाइस है, जिसकी कीमत 14,999 रुपए है।


स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले और 2GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। इस फोन में 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज है। वहीं इसमें 3080mAh की बैटरी दी गई है। 


कैमरा

Mi A1 की खासियत इस फोन में दिया गया ड्यूल कैमरा सेटअप है जोकि इसके बैक में दिया गया है। इस सेटअप में 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसके फ्रंट में 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

 

 

 

 

Jeevan