भारत में डिस्कंटिनियू हुआ Xiaomi Mi A1, जानें क्या है कारण

4/16/2018 2:15:34 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने Mi A1 स्मार्टफोन को बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में पेश किया गया था। शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर भी स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक दिखा रहा है और इसमें लिखा है कि जो इस फोन को लेकर इंटरस्टिड हैं वह रजिस्टर करें जैसे ही फोन स्टॉक में आएगा उन्हें नोटिफाई कर दिया जाएगा। 

 

फीचर्सः

शाओमी मी ए1 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल्स रेज़ॉलूशन 1080x1920 है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर दिया गया है। शाओमी मी ए1 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं। सेल्फी के शौकीनों के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर है। 

 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 

Punjab Kesari