4GB वेरियंट के साथ जल्द लांच हो सकता है शाओमी Mi 6 स्मार्टफोन

10/13/2017 12:27:47 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने मी6 स्मार्टफोन (6GB) को साल 2017 अप्रैल महीने में लांच किया था। वहीं, अब कंपनी इस स्मार्टफोन का एक और वेरियंट 4GB रैम की क्षमता के साथ पेश कर सकती है। हाल ही में इसका एक नया वेरिएंट चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट टेना पर लिस्ट देखा गया है जोकि 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है। कीमत की बात करें तो मी6 का नया वेरियंट लगभग 22,695 रूपए की कीमत के साथ आ सकता है। 

 

शाओमी Mi 6 (4GB) के फीचर्स

डिस्प्ले  5.15 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1080 पिक्सल रेजोल्यूशन) 
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर 64 बिट और एड्रिनो 540 GPU
रैम  4GB
इंटर्नल स्टोरेज  64GB
एक्पैन्डेब्ल स्टोरेज  128GB
रियर कैमरा  12MP, 12MP
फ्रंट कैमरा   8MP
बैटरी  3,350mA
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1  नॉगट
कनैक्टिविटी  4जी वोएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static