एप्पल की राह पर चल पड़ी है शाओमी, Mi 11 के साथ बॉक्स में नहीं मिलेगा चार्जर

12/26/2020 11:14:13 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपनी आईफोन 12 सीरीज़ को बिना चार्जर और ईयरफोन्स के जब लॉन्च किया था तो उस समय बाकी की मोबाइल निर्माता कंपनियों ने उसका मजाक उड़ाया था। अब खबर है कि शाओमी भी अपने नए फोन Mi 11 को बिना चार्जर के लॉन्च कर सकती है। रिटेल बॉक्स की एक फोटो लीक हुई है जिसके मुताबिक शाओमी अपने इस फ्लैगशिप फोन के साथ चार्जर नहीं देगी। Xiaomi अपने नए फोन Mi 11 की लॉन्चिंग 28 दिसंबर को करने वाली है।

PunjabKesari

रिटेल बॉक्स की जो फोटो लीक हुई है उसमें आईफोन 12 का बॉक्स और शाओमी  Mi 11 का बॉक्स एक साथ देखा जा सकता है। आप बॉक्स की मोटाई देखर भी अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बॉक्स में चार्जर तो नहीं मिलने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static