शाओमी ने गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ लांच किया रेडमी 7 स्मार्टफोन, ये हैं फीचर्स

3/18/2019 2:17:38 PM

गैजेट डेस्क : शाओमी ने रेडमी 6 के नए वेरिएंट रेडमी 7 को लांच कर दिया है। चाइना में लांच हुए इस स्मार्टफोन को आने वाले कुछ दिनों में भारत में भी उतारने की पूरी संभावना है। तीन वेरिएंट्स में लांच हुआ रेडमी 7 पहला बजट स्मार्टफोन है जो गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आएगा। शाओमी के इस नए स्मार्टफोन में फुल डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलेगा जिसके ऊपर छोटी सी नोच लगी होगी। बजट कैटेगरी वाला यह स्मार्टफोन 4 जीबी तक की रैम के साथ आएगा जिसमें एआई भी काम करती है। फोन की बैटरी लाइफ का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सिंगल चार्ज पर 400 घंटों तक चल (स्टेंडबाॅय) सकेगी। 

रेडमी 7 की कीमत 

2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज - 699 चीनी युआन लगभग 7,100 रुपए
3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज - 799 चीनी युआन लगभग 8,200 रुपए
4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज - 999 चीनी युआन लगभग 10,200 रुपए

रेडमी 7 के फीचर्स 

डुअल नैनो सिम 
एंड्राॅयड 9 पाई पर आधारित एमआईयूआई 10 
19:9 आस्पेक्ट रैशो वाली 6.26 इंच की एचडी प्लस (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले
डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा
1.8GHz आक्टा कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी, 3 जीबी, और 4 जीबी रैम का आप्शन, 512 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
12+2 मेगापिक्सल सैटअप वाला डुअल रियर कैमरा 
8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
फोटोग्राफी के लिए एआई स्मार्ट ब्यूटी, सैल्फी टाइमर और फेस लाॅक जैसे फीचर्स 
4,000 एमएएच बैटरी
कनैक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी, इंफ्रारेड ब्लास्टर, 3.5 एमएम हैडफोन जैक आदि। 
रेडमी 7 ड्रीम ब्लू, चार्म नाइट रेड और ब्राइट ब्लैक कलर आप्शन के साथ आएगा। 

भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 

कम्पनी आने वाले दिनों में रेडमी 7 को भारत में भी लांच करेगा। अगर रेडमी 6 की बात करें तो इसकी कीमत 8 हजार और 8500 रुपए है और हाल ही में लांच हुए रेडमी नोट 7 की कीमत लगभग 10 हजार रुपए है। ऐसे में कम्पनी रेडमी 7 को भारत में 8 से 9 हजार रुपए की कीमत में ही लांच करेगा। हालांकि इसके 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10 हजार तक हो सकती है।

Sanjeev