शाओमी ने लांच किया 55 इंच स्क्रीन वाला नया Mi TV, जानें कीमत और फीचर्स
11/29/2019 10:33:30 AM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने भारत में अपने नए 55 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी को लांच कर दिया है। शाओमी ने बताया है कि Mi TV 4X (55 इंच) 2020 एडिशन टीवी की कीमत 34,999 रुपये है। इसे 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से Mi.com, ऐमजॉन इंडिया और Mi होम पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
शाओमी स्मार्ट टीवी के फीचर्स
- शाओमी का नया स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित PatchWall UI पर काम करता है।
- 55 इंच 4K डिस्प्ले के साथ आने वाले इस टीवी में इमेज प्रोसेसिंग के लिए विविड पिक्चर इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
- इस टीवी में 20 वॉट के स्पीकर्स लगे हैं जो डॉल्बी ऑडियो और DTS-HD तकनीक को सपोर्ट करते हैं।
- गूगल असिस्टेंट के अलावा इस टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपॉर्ट भी मिलता है।
स्मार्ट टीवी के साथ मिलेगा खास ऑफर
इस स्मार्ट टीवी के साथ शाओमी ने कुछ खास ऑफर्स की भी घोषणा की है। जो ग्राहक 31 जनवरी 2020 तक नया Mi TV खरीदेंगे, उन्हें 4 महीने की सब्सक्रिप्शन के साथ एयरटेल DTH का कनैक्शन 1,800 रुपये में मिलेगा।