Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Note 10 Lite, जानें कीमत और स्पैसिफिकेशन्स

5/1/2020 11:15:33 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपनी नोट 10 सीरीज़ के तहत एक और स्मार्टफोन Mi Note 10 Lite लॉन्च कर दिया है। कम्पनी इस फोन को अन्य मॉडल्स से कम दाम पर लेकर आई है यही कारण है कि इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है।

PunjabKesari

Mi Note 10 के 6GB RAM + 64GB इटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (करीब 28,500 रुपये) वहीं 6GB RAM + 128GB इटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 399 यूरो (करीब 32,500 रुपये) रखी गई है। इन्हें मई के तीसरे सप्ताह से उपलब्ध कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

Mi Note 10 Lite के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.47 इंच की 3D कर्व्ड AMOLED
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप 64MP (Sony IMX 686 प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड ऐंगल) +  5MP (डेप्थ सेंसर) + 2MP (मैक्रो सेंसर)
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 5260mAh
खास फीचर 30W फास्ट चार्जिंग की सपॉर्ट
कनेक्टिविटी USB टाइप-C पोर्ट और IR ब्लास्टर के अलावा 3.5mm हैडफोन जैक

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static