Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया नया फास्ट चार्जर, जानें कीमत

11/22/2020 1:49:33 PM

गैजेट डैस्क: Xiaomi ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए नया फास्ट चार्जर लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस नए चार्जर को Mi 33W SonicCharge 2.0 नाम से लेकर आई है जिसकी कीमत 999 रुपये है। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक कंपनी 27W का चार्जर भारत में बेच रही थी। शाओमी का दावा है कि यह नया चार्जर पिछले के मुकाबले ज्यादा तेजी से स्मार्टफोन्स को चार्ज करेगा।

इस चार्जर के साथ कंपनी 100cm की Type C केबल देगी। शाओमी के मुताबिक ये चार्जर BIS सर्टिफाइड है और इसमें 380V सर्ज प्रोटेक्शन दी गई है। इसे Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस चार्जर में ओवरहीटिंग से बचने के लिए ऑटोमैटिक ट्रेंप्रेचर कंट्रोल भी मिलता है।

PunjabKesari

हालांकि इस फास्ट चार्जर से उन स्मार्टफोन को ही फास्ट चार्ज किया जा सकता है जिनमें फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट दी गई है। जिन यूजर्स के फोन्स में फास्ट चार्जर की सपोर्ट नहीं मिलती है उन्हें यह चार्जर नहीं खरीदना है। ये चार्जर पॉलिकार्बोनेट मेटेरियल से बना है और व्हाइट कलर में ही उपलब्ध किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static