25 अप्रैल को शाओमी लांच करेगी अपना नया शानदार स्मार्टफोन

4/13/2018 3:20:07 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए Mi 6X स्मार्टफोन को 25 अप्रैल को लांच कर सकती है। कंपनी 25 अप्रैल को आयोजित होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। वहीं, लांच से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स लीक होने लगे है। शाओमी के Mi 6X को पहले ही चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया जा चुका है। 

 

उम्मीद की जा रही है कि शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल्स का होगा। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC हो सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12मेगापिक्सल Sony IMX486 सेंसर और f/1.8 अपर्चर के साथ 20मेगापिक्सल सोनी IMX376 सेंसर आ सकता है। डिवाइस में @30fps के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 20मेगापिक्सल का कैमरा हो सकतै है। 
 

Punjab Kesari