Xiaomi ने किफायती कीमत में उतारे अपने नए स्मार्ट टीवी

5/25/2018 7:35:10 PM

जालंधर- स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के बाद शाअोमी ने अब अपने चार नए स्मार्ट टीवी पेश कर दिए हैं। लोगोंं को अाकर्षित करने के लिए कंपनी ने अपने इन नए टेलीविजन की कीमत को काफी कम रखा है। लांच किए इन चार नए टेलीविजन के नाम Mi TV 4C, Mi TV 4X और Mi TV 4S है और इनका साइज 32 से 55 इंच तक है। कंपनी ने इनकी कीमत 10,600 रुपए से लेकर 35,100 रुपए तक रखी है। इन टेलीविजन्स की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और शिपमेंट भी 31 मई तक शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि ये नए टीवी मार्केट में कंपनी की स्थिति को मजबूत करने में मदद करगें। बता दें कि कंपनी ने चारों स्मार्ट टीवी को फिलहाल चीन के बाजार में लॉन्च किया है, हालांकि ये भारतीय बाजार में कब लॉन्च होंगे इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

PunjabKesari

 

1. Mi TV 4C

Mi TV 4C में एचडी पैनल है, जो 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल देता है। टीवी में एआरएम एडवांस्ड मल्टी-कोर प्रोसेसर है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें 1 जीबी रैम, 4 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज और कनेक्टिविटी के लिए दो एचडीएमआई पोर्ट, एवी पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, एथरनेट पोर्ट सपोर्ट है। वहीं Mi TV 4C 32 इंच का है और कीमत 999 चीनी युआन (तकरीबन 10,600 रुपए) है।

 

PunjabKesari

 

2. Mi TV 4S

Xiaomi Mi TV 4S को कंपनी ने 43 इंच और 55 इंच वेरिएंट में पेश किया है। 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (19,100 रुपए) है। इसमें 4के अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले है। टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज। वहीं 55 इंच वाले वेरिएंट में 2 जीबी रैम, 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसकी कीमत 3,299 चीनी युआन (35,100 रुपए) है।

 

PunjabKesari

 

3. Mi TV 4X

पैचवॉल आधारित यह टीवी 4के एचडीआर क्षमताओं से लैस है और इसमें एआई से लैस वॉयस रिकग्निशन सिस्टम, पतले बेज़ल, डोल्बी ऑडियो, 64 बिट का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा।  Mi TV 4X में 2 जीबी रैम, इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी और कनेक्टिविटी के लिहाज़ से 3 एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट है। वहीं 55 इंच वाले मी टीवी 4एक्स सीरीज़ की कीमत 2,799 चीनी युआन (29,800 रुपए) है।

 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static