Xiaomi ने अपने Mi Mix 2 स्मार्टफोन का Starck Edition किया लांच

11/24/2017 9:39:12 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने Mi Mix 2 स्मार्टफोन का Starck Edition लांच किया है। इस स्मार्टफोन को जिसे इस स्पेशल एडिशन के तौर पर पेश किया गया है, उसे Xiaomi Mi Mix 2 Starck Edition नाम दिया गया है। इस डिवाइस पर Starck के सिग्नेचर बैक पैनल पर मौजूद हैं। Xiaomi ने अपने इस डिवाइस को दो अलग अलग वेरियंट्स में पेश किया गया है ।आप इसे फुल सेरामिक वर्जन और सेरामिक वर्जन को एल्युमीनियम फ्रेम के साथ खरीद सकते हैं। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 4,999 रुपए के अासपास है। इसके अलावा यह नवम्बर 28 को सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

 

बता दें कि सेरामिक वर्जन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा एल्युमीनियम फ्रेम के साथ आने वाले वर्जन को आप 6GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ ले सकते हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि Xiaomi Mi Mix 2 Starck Edition को आप 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के साथ ले सकते हैं।

 

Xiaomi Mi Mix 2 के फीचर्सः

 डिस्प्ले     5.99 इंच (रेज्योलेशन 2160×1080 पिक्सल्स)
 प्रोसैसर      स्नैपड्रैगन क्वॉड-कॉर 835 प्रोसैसर
 रैम      (सेरामिक वर्जन 8GB),(एल्युमीनियम  फ्रेम 6GB)
 इंटर्नल  स्टोरेज    128GB/256GB
 रियर कैमरा    12MP
 फ्रंट कैमरा    5MP
 बैटरी      3400mAh
 ऑपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड 7 नॉगट

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static