Xiaomi ने पेश किया अपना वॉयस असिस्टेंट Xiao, वीडियो हुई जारी

4/3/2018 9:00:46 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी वॉयस असिस्टेंट सर्विस Xiao AI को पेश कर दिया है। हालांकि इस वर्चुअल असिस्टेंट को चीनी बाजार के लिए ही कस्टमाइज किया है। हाल में ही शाओमी ने चीन में Mi Mix 2 का अगला वेरिएंट Mi Mix 2S लांच किया है। कंपनी के मुताबिक Mi Mix 2S में Xiao AI को दिया जाएगा। बता दें कि भारतीय कस्टमर्स को अभी ये असिस्टेंट नहीं दिया जाएगा। भारत में फिलहाल जो भी शाओमी के स्मार्टफोन बेचे जाते हैं उनमें वॉयस असिस्टेंट के तौर पर गूगल असिस्टेंट दिया जाता है।

 

 

वहीं Xiaomi ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें इस पर्सनल ऐसिस्टेंट के बारे में बताया गया है। दूसरे AI बेस्ड ऐसिस्टेंट की तरह यह भी आपके कमांड्स पर टास्क करता है। शाओमी चीन में स्मार्ट होम डिवाइस भी बेचती है, इसलिए कंपनी ने इस असिस्टेंट में इसका भी सपोर्ट दिया है यानी आप इसे बोलकर लाइट/फैन स्विच ऑफ या ऑन कर सकते हैं।

 

बता दें कि शाओमी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी पार्टनर्शिप की है जिसके तहत कंपनी ने MI AI Speaker में वॉयस असिस्टेंट कोर्टाना दिए जाने का दावा किया गया है।
 

Punjab Kesari