भारत में Xiaomi ने लांच किया एंटी एयर पॉल्यूशन मास्क

1/3/2019 12:56:13 PM

गैजेट डेस्क- एयर क्वालिटी दिल्ली में लगातार खराब हो रही है और ठंड के साथ और लोगों को इससे और भी ज्यादा दिक्कत हो रही है। वहीं डॉक्टर्स लोगों को एंटी पॉल्यूशन मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में चीनी टेक कंपनी शाओमी ने भारत में MiPOP एंटी एयर पॉल्यूशन मास्क की बिक्री शुरू कर दी है। इसकी कीमत 249 रुपए है और इसे सिर्फ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com से खरीद सकते हैं।

एंटी पॉल्यूशन मास्क
कंपनी का दावा है कि इस मास्क से PM 2.5 यानी धूल और कोहरे में लिपटे छोटे कणों से 99 परसेंट तक की राहत मिलेगी। इस मास्क में चार लेयर का फिल्टरेशन है, यानी हवा चार लेयर से होकर गुजरेगी। कंपनी के मुताबिक ये काफी सॉफ्ट होगा और चेहरे पर पहनने के बाद काफी आरामदायक रहेगा और जरूरत न होने पर इसे रूमाल की तरह फोल्ड किया जा सकता है।

आपको बता दें कि शाओमी चीन में पहले से एंटी फॉग और एंटी पॉल्यूशन मास्क बेच रहा है और इसकी कई कैटेगरी हैं। जिसमें एयर फिल्टर वाला मास्क चीन में 2016 में लांच किया गया था। वहीं दिल्ली, मुंबई सहित तमाम महानगरों में फैसले वायु प्रदूषण को देखते हुए कंपनी ने भारत में ये प्रयोग किया है। 


 

Jeevan