Xiaomi गेमिंग लवर्स के लिए लाया यह नया कीबोर्ड

8/9/2018 12:43:32 PM

जालंधर- चीनी कंपनी शाअोमी ने अपनी घरेलू मार्केट में नए गेम कीबोर्ड को लांच किया है। इस नए कीबोर्ड में 104 मकैनिकल keys, “आरीजीबी इल्यूशन बैकलाइट” और एल्युमीनियम कवर मौजूद है। इसकी कीमत 229 yuan लगभग 2,302 रूपए है। कीबोर्ड में RGB लाइटनिंग का इस्तेमाल कर “dazzling” लाइटिंग इफेक्ट दिया गया है जो इसे काफी शानदार बना रहा है। वहीं भारत में इसकी लांचिंग को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं अाई है।

PunjabKesari

नया कीबोर्ड 32-बिट Sonix मास्टर (MicroController Unit) MCU के साथ 48M फ्रीक्वेंसी और 1000Hz “रेट ऑफ रिटर्न” होगा। शाओमी दावा करता है कि कीबोर्ड एक ही समय में 33 Key रिस्पॉन्स को सपोर्ट करता है।

PunjabKesari

वहीं कंपनी ने सभी फिंगर्स को आरामदायक अहसास देने के लिए साइंटिफिक डिजाइन के साथ कीबोर्ड पेश किया है। शाओमी ने कहा कि टीटीसी के साथ मिलकर एक्सएल बॉडी के साथ नए स्विच को बनाया गया है। माना जा रहा है कि इस नए कीबोर्ड से गेमिंग के दीवानों को बेहतर अनुभव मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static