Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए 3 किफायती स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

9/5/2018 3:52:31 PM

नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro लॉन्च कर दिए हैं। इनकी कीमत 5,999 रुपए से शुरू की गई है। इन्हें एक्सक्लूसिवली अमेजॉन और फ्लिपकॉर्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने बताया है कि अगर रुपए के मुताबिक डॉलर की कीमत बढ़ती है तो इन फोन्स की कीमत में भी उछाल आ सकता है। आपको बता दें कि ये सभी फोन मेड इन इंडिया होंगे।

Redmi 6A की कीमत और फीचर्स
Redmi 6A की बात करें इसमें 5.45 इंच HD+Display, 18:9 फुल सक्रीन डिस्प्ले, 12nm क्वाडकोर प्रोसेसर, 13mp रियर कैमरा, आर्टिफिशियल फेस अनलॉक और 3000mAh फुल डे बैटरी दी हुई है। इस फोन में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5999 रुपए तथा 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6999 रुपए रखी गई है।

Redmi 6 की कीमत और फीचर्स
सबसे पहले Redmi 6 की बात करें तो कंपनी ने इसकी एचडी स्क्रीन 5.45 इंच की है और फोन में 12MP+5MP का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Dual Camera लगा हुआ है, फोन में 12 nm का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया हुआ है। फोन में फिंग प्रिंट सेंसर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फेस अनलॉक फीचर दिया हुआ है। इस फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7999 रुपए रखी गई है जबकि 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9499 रुपए है।

Redmi 6 Pro की कीमत और फीचर्स
Redmi 6 Pro की बात करें तो इसमें 5.84 इंच का FHD+ डिस्प्ले और 19:9 का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया हुआ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 12MP+5MP का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डुअल कैमरा दिया हुआ है और 4000mAh की बैटरी है जो 2 दिन चल सकती है। इस फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10999 रुपए और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12999 रुपए रखी गई है।

jyoti choudhary