Xiaomi स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें हैं तो पहले पढ़ें यह पूरी खबर

6/9/2019 3:10:22 PM

गैजेट डैस्क : शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स को अनचाहे विज्ञापनों से काफी परेशानी हो रही थी, जिसके बाद यूजर्स ने शाओमी से इन्हें हटाने की अपील भी की थी। यूजर्स के बढ़ते विरोध के चलते शाओमी ने MIUI में मौजूद एडवर्टाइजमेंट मॉडल को ठीक करने की शुरुआत कर दी है। शाओमी के प्रॉडक्ट डायरेक्टर और MIUI एक्सपीरियंस के जनरल मैनेजर ने चीन की वेबसाइट वीबो पर एक पोस्ट को शेयर किया है जिसमें उन्होंने शाओमी के कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस के एक्पीरियंस को बेहतर बनाने के लिए किए जाने वाले बदलावों का जिक्र किया है। 

उन्होंने बताया है कि कम्पनी अब अपने MIUI के लिए बनाए गए एडवर्टाइजमेंट के नियमों में अहम बदलाव करने वाली है। इसी के साथ वलगर कॉन्टेंट दिखाने वाले विज्ञापनों को भी बंद करने पर काम किया जा रहा है। इसी प्रकार कम्पनी अपने प्लैटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले आपत्तिजनक ऐड्स को हटाने के लिए भी जरूरी कदम उठाएगी। शाओमी इन एडवर्टाइजमेंट पॉलिसीज़ में बदलाव के साथ अगले दो से तीन महीनो में MIUI का नया अपडेट जारी कर सकती है।

Hitesh