शाओमी का ये अपडेट देगा भूकंप का अलर्ट

11/21/2019 2:57:54 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने बीजिंग में आयोजित एक डिवेलपर्स कॉनफ्रेंस के दौरान यह कन्फर्म किया है कि वे अपने स्मार्टफोन्स में 'अर्थक्वेक वॉर्निंग' फीचर ला रही है। इसी के साथ ही चीन के कुछ हिस्सों में MIUI 11 OS अपडेट को भी रोल आउट कर दिया गया है। माना जा रहा है कि कम्पनी अपने 'अर्थक्वेक वॉर्निंग' फीचर को स्मार्टफोन्स में ही नहीं बल्कि स्मार्ट टीवीज़ में भी शामिल करेगी।

भूकंप आने से 10 सैकेंड पहले मिलेगा अलर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक 'अर्थक्वेक वॉर्निंग' फीचर 10 सैकेंड पहले यूजर को चेतावनी देगा ताकि यूजर भूकंप के आने से पहले किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सके। सिर्फ इतना ही नहीं यह फीचर इमर्जेंसी शेल्टर, इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट डीटेल, मैडिकल कॉन्टैक्ट्स और रेस्क्यू से जुड़ी जानकारियां भी मुहैया करवाएगा।

सिर्फ चीनी यूजर्स को मिलेगा यह फीचर

आपको बता दें कि 'अर्थक्वेक वॉर्निंग' फीचर को सिर्फ चीन में ही रोल आउट किया जाएगा। हालांकि शाओमी अन्य देशों के साथ साथ टाई-अप करके यह फीचर चीन के बाहर भी ला सकती है।

Hitesh