Xiaomi ने अपने इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में की कटौती

2017-11-27T20:29:41.517

जालंधर- चीनी कंपनी Xiaomi ने भारत में अपनी एक्सेसरीज लाइनअप में पावर बैंक, चार्जर और USB केबल जैसे प्रोडक्ट्स की कीमतो में कटौती की है। इसके बारे में जानकारी शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट के जरिए दी है। बताया जा रहा है कि GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) में कुछ सामानों में कमी आने के बाद से Xiaomi ने इसका फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचाया है। इसी तरह कई और प्रोडक्ट्स की भी कीमतें कम की गईं जिनका फायदा ग्राहक शाओमी के आधिकारिक स्टोर्स और साइट से उठा सकते हैं।

 

कीमतें

कीमतों में कटौती के बाद 10000mAh Mi Power Bank 2  की कीमत 1,099 रुपए, 10000mAh Mi Power Bank Pro की कीमत 1,499 रुपए और इसी तरह 20000mAh Mi Power Bank 2 की कीमत 1,999 रुपए हो गई है।

 

इसके अलावा Mi कार चार्जर की कीमत अब 699 रुपए, USB केबल की कीमत 179 रुपए,Mi USB फैन का कीमत 229 रुपए हो गई है। वहीं कंपनी ने कई स्मार्टफोन मॉडलों के केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर्स की कीमतें भी कम की हैं।

Punjab Kesari