50 इंच की डिस्प्ले के साथ शाओमी ने लांच किया नया Mi TV 4C

4/2/2018 4:10:47 PM

जालंधरः चीनी इलैक्ट्रोनिक कंपनी शाओमी ने अपने नए Mi TV 4C को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस टैलीविजन की कीमत 22,720 रुपए रखी है। वहीं, यह टीवी चीन में 3 अप्रैल यानी कल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। शाओमी के इस TV में 8वॉट के स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जोकि डॉल्बी और DTS-HD ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 50 इंच की 4K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल्स का है। इसमें 1.5GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करने वाला क्वाड-कोर एमलॉजिक कॉर्टेक्स-A53 प्रोसैसर दिया गया है वहीं, इसमें अलग से माली-450 GPU भी लगा है। इसमें 2 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। 

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ac (2.4 / 5GHz), ब्लूटुथ 4.2 LE, 3 HDMI पोर्ट, AV, 2 USB पोर्ट्स और 1 ईथरनेट पोर्ट शामिल है। इसके अलावा कंपनी इसके साथ Mi रिमोट कंट्रोल दिया है जो जैश्चर कंट्रोल्स, वॉयस कंट्रोल व स्पीच रेक्गोनिशन की के साथ इसे अासानी से चलाने में मदद करता है। 
  
 

Punjab Kesari