जल्द Xiaomi लांच करेगी वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करने वाला पावर बैंक, जानें इसमें क्या होगा खास

2/18/2019 11:59:52 AM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाओमी मार्केट में नया वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट वाला पावरबैंक लांच करने वाली है। इस पावरबैंक की क्षमता 10,000mAh होगी और रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस पावर बैंक का 20,000 mAh वेरियंट भी लांच कर सकती है। वहीं वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट वाला यह कंपनी का पहला पावरबैंक है। हालांकि इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कंपनी 20 फरवरी को Mi 9 पेश करने वाली है। ऐसी खबरें भी आ रही है कि कंपनी Mi 9 पेश करने के कुछ ही समय बाद रेडमी नोट 7 प्रो भी लांच कर देगी।


चीन की वेबसाइट पर इस नए फोन का एक टीजर भी नजर आ रहा है, जिसमें Pro लिखा है। इससे साफ है कि कंपनी जल्द ही नोट 6 प्रो के अपग्रेडड वर्जन नोट 7 प्रो से पर्दा उठाने वाली है। वहीं बात की जाए, रेडमी नोट 7 की तो भारत में यह इसी महीने की 28 तारीख को लांच हो रहा है। वहीं रेडमी नोट 7 प्रो में 48 मेगापिक्सल का कैमरा यूनिट दिया जाएगा जो Sony IMX586 सेंसर से पावर्ड होगा। इसके साथ ही रेडमी नोट 7 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट से लैस होगा। फोन की बैटरी कितने mAh की होगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Jeevan