WWDC 2018: एप्पल ने अपडेट किया tvOS, अब मिलेगी  Dolby Atmos साउंड की सपोर्ट

6/5/2018 1:22:51 PM

जालंधरः एप्पल की वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2018) के दौरान कंपनी ने tvOS की अपडेट की भी घोषणा की है। एप्पल ने इस टीवी के अॉपरेटिंग सिस्टम में डॉल्बी एटमस साउंड सिस्टम को शामिल किय़ा है, जो अब यूजर्स को और भी बेहतरीन साउंड का एक्सपीरियंस देगा। अब यूजर्स  iTunes एप्प के जरिए 4k HDR फिल्मों की पूरी कलैक्शन तक अपनी पहुंच बना पाएंगे। 

PunjabKesari

एप्पल ने खुलासा करते हुए बताया है कि Tv ऐप में लाइव वीडियो और लाइव न्यूज की सपोर्ट दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को 100 वीडियो चैनल भी देखने को मिलेंगे। एप्पल ने यह भी घोषणा की है कि वह एप्पल Tv को सपोर्ट देने के लिए फ्रांस के केबल+ और स्विट्जरलैंड के सॉल्ट जैसी केबल कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इस साल के अंत में एप्पल टीवी में चार्टर स्पेक्ट्रम शामिल होंगे, जो लगभग 50 मिलियन (5 करोड़) घरों को कवर करेगें। इसके अलावा इस साल tvOS में एक और बढ़ा बदलाव किया गया है। इसे अब टीवी रिमोट ऑटोमैटिक कंट्रोल सेंटर से जोडा गया है, जो एप्पल क्रिस्ट्रॉन जैसे थर्ड-पार्टी रिमोट्स के जरिए भी इसे कंट्रोल करने में मदद करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static