सऊदी अरब में बनेगा दुनिया का सबसे लम्बा Hyperloop ट्रैक

7/28/2019 4:35:26 PM

- 76 मिनटों में कवर होगा 10 घंटों का सफर

गैजेट डैस्क : सऊदी अरब में दुनिया के सबसे लम्बे Hyperloop ट्रैक को तैयार किया जाएगा। वर्जिन हाइपरलूप वन कम्पनी द्वारा भविष्य के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को तैयार करने के लिए सबसे बड़ी हाईपरलूट ट्यूब्स सऊदी अरब में बिछाई जाएंगी जिनके बीच से पैसेंजर पोड तेजी से आगे बढ़ेगा और बहुत ही कम समय में यात्री को मंजिल तक पहुंचा देगा। वर्जिन हाइपरलूप वन कम्पनी का दावा है कि इस तकनीक के आने से 10 घंटों का सफर महज 76 मिनटों में पूरा किया जा सकेगा। 

इन शहरों के बीच बनाया जाएगा Hyperloop ट्रैक

सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला शहर से जेद्दा शहर में जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है। इसी बात पर ध्यान देते हुए यहां हाईपरलूप तकनीक को तैयार किया जा रहा है। 

कैलिफोर्निया में सफल रहा था टैस्ट

वर्जिन हाइपरलूप वन कम्पनी ने कैलिफोर्निया में 500 मीटर (लगभग 1,600 फुट) की हाईपरलूप ट्यूब्स बिछाई थीं जिनमें पैसेंजर पोड को 387 km/h की स्पीड से दौड़ाया गया था। इस टैस्ट में मिली सफलता के बाद इस तकनीक को पूरी दुनिया में काफी बढ़ावा मिल रहा है।

इस तरह काम करती है हाईपरलूप तकनीक 

हाईपरलूप यातायात की सबसे बेहतर उच्च गति परिवहन प्रणाली है। इस तकनीक में एक पैसेंजर पोड को लो प्रैशर ट्यूब में बिजली की सप्लाई की जाती है और मैग्नैटिक लीवीटेशन की मदद से पैसेंजर पोड आगे की ओर स्पीड पकड़ना शुरू हो जाता है। 

आपको बता दें कि वर्जन हाईपरलूप वन ने स्पेन और भारत सरकार के साथ भी इस तकनीक को लाने को लेकर एग्रीमैंट साइन किया हुआ है। इसके अलावा अमरीकी राज्य मिसौरी में भी जल्द इस तकनीक को शुरू किया जाएगा। 

 

Hitesh