लॉन्च हुआ दुनिया का पहला सबसे सुरक्षित ब्लॉकचेन फोन

3/1/2019 12:03:16 PM

गैजेट डैस्क : दुनिया के पहले ब्लॉकचेन रैडी स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। Pundi X कम्पनी द्वारा इस XPhone नामक फोन को लाया गया है। कम्पनी ने बताया है कि इसे ब्लॉकचेन बेस्ड आप्रेटिंग सिस्टम पर आधारित तैयार किया गया है जो डीसैंट्रलाइज्ड ब्लॉकचेन नैटवर्क के जरिए बिल्कुल सुरक्षित तरीके से कॉल, मैसेज और डाटा ट्रांसफर करने में मदद करेगा। XPhone की कीमत लगभग 599 डॉलर (लगभग 43,000 रुपए) रखी गई है।

स्पैसीफिकेशन्स

  • XPhone में 5.65 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
  • 6 जीबी रैम के साथ इसमें 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी।
  • 48 MP का रियर कैमरा और 16 MP का सैल्फी कैमरा मिलेगा।
  • 3500mAh की बैटरी इसमें दी गई है।
     

Hitesh