MWC 2019: आपके स्मार्टफोन की स्टोरेज बढ़ाएगा 1TB MicroSD कार्ड

2/27/2019 2:47:59 PM

गैजेट डेस्क- मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 के दौरान SD असोसिएशन ने स्मार्टफोन्स के लिए सबसे तेज मेमरी कार्ड्स लांच किए हैं। जानकारी के मुताबिक Micron और Sandisk ने 1TB स्टोरेज वाले SD कार्ड्स पेश किए हैं। Sandisk ने दावा किया कि कंपनी अपने SD कार्ड में 160Mbps तक की रीड स्पीड और 90Mbps तक की राइट स्पीड देगा। वहीं Micron ने 100Mbps की रीड स्पीड और 95Mbps की राइट स्पीड देने का दावा किया है। 

PunjabKesari

Micron ने अपने 1TB माइक्रो SD कार्ड की कीमत का खुलासा नहीं किया। वहीं Sandisk के 1TB एसडी कार्ड की कीमत 450 डॉलर यानी लगभग 31,300 रुपए होगी। नए कार्ड्स आमतौर पर मोडर्न SSDs में उपयोग होने वाले प्रति सेकंड 985 मेगाबाइट्स तक पहुंचने के लिए अधिक तेज़ PCIe और NVMe इंटरफेस पर निर्भर करेंगे। 

PunjabKesari

इससे पहले स्मार्टफोन में 4GB या 8GB की स्टोरेज काफी मानी जाती थी। बाद में स्मार्टफोन्स ने ऑनबोर्ड स्टोरेज बढ़ा दी गई। आपको बता दें कि हाल ही में लांच Samsung ने अपने स्मार्टफोन Galaxy S10 Plus में 1TB स्टोरेज ऑफर कर रहा है। वहीं मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस बार कई नई तकनीक पेश की गईं है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static