नई डिजिटल जिनेवा संधि की दुनिया को जरूरत: माइक्रोसॉफ्ट

2017-11-13T05:23:03.363

जालंधर- माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ ने कहा कि एक नए डिजिटल जेनेवा संधि की जरूरत है, जो सरकार को अपने नागारिकों की अन्य देशों की सरकार द्वारा प्रायोजित साइबर हमलों से बचाए और उनकी सुरक्षा करे। 

 

वहीं स्मिथ ने एक ब्लॉग में कहा, “वानाक्राय ने दुनिया को चेतावनी दी है। अगर हम देशों द्वारा किए जा रहे साइबर हमलों के खतरे से निपटने के लिए और प्रयास नहीं करेंगे तो दुनिया एक खतरनाक जगह बन जाएगी।”

 

इसके अलावा उन्होने कहा कि हालांकि माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर साइबर हमले के खतरे से निपटने की पहली जिम्मेदारी है, लेकिन यह सोचना भूल होगी कि निजी क्षेत्र केवल अपने दम पर इसे रोक सकता है। क्योंकि यह किसी देश द्वारा किए जा रहे हमले जितना कठिन है।

Punjab Kesari