Wikipedia के इस नए फीचर से ब्राउज़िंग करनी होगी और आसान

4/23/2018 8:47:35 PM

जालंधर- अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए विकिपीडिया ने एक नया ' पेज प्रिव्यू ' फीचर पेश किया है। इस नए फीचर के साथ यूजर्स किसी भी संबंधित विषयों के बारे में रिव्यू जान सकते हैं। यूजर्स अब विभिन्न हाइपरलिंक्स की मदद से वेबसाइट पर घूम सकते हैं। इसमें जब कर्सर किसी विशेष लिंक पर रहेगा, तो एक पॉपअप खुल जाएगा जो आपको स्प्लिट स्क्रीन की मदद से उस पेज से जुड़ी हुई सारी जानकारी देगा। बता दें कि पेज प्रिव्यू फीचर को फिल्हाल अंग्रेजी और जर्मन भाषा में शुरू किया गया है।

 

 

रीडिंग प्रोडक्ट विकिपीडिया फाउंडेशन के प्रोडक्ट मैनेजर ओल्गा वासीलेवा ने कहा कि, " हमें उम्मीद है कि हमारे इस कदम से विकिपीडिया पर चीजें खोजना और आसान होगा और शायद पढ़ने में भी लोगों को आसानी होगी। डेस्कटॉप यूजर्स के लिए हम फ्यूचर में और भी परिवर्तन लाने वाले हैं तो हमें इससे अधिक सुधारों की भी उम्मीद है. दूसरे शब्दों में कहें तो हम इससे बहुत खुश हैं। "

 

 

Punjab Kesari