इन एप्स की मदद के साथ अपने स्मार्टफोन में करे वीडियो एडिट

4/7/2018 12:45:03 PM

जालंधरः अगर अाप भी वीडियो एडिटिंग का शौंक रखते है तो ये खबर अापके लिए खास हो सकती है। अाज के समय में स्मार्टफोन और एप्स में हो रहे मॉडिफिकेशन की वजह से अब फोन में एडिटिंग करना और आसान हो गया है। अाज हम अापको उन एप्स के बारें में बताएंगे जो अापको वीडियो को एडिट करने में मदद करेगी। 

 

1. Movie Maker Filmmaker

इस एप्प के जरिये आप अपने वीडियो में लेंस फ्लैर्स, लाइट लीक्स, फिल्म इफेक्ट और लाइट ओवरले जैसे इफेक्ट्स को शामिल सकते हैं। इस एप्प को 50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इस एप्प की साइज 36 एमबी है। यह एक अच्छी फिल्टर और एनिमेशन VFX इफेक्ट्स के साथ वीडियो एडिट करने वाला एप्प है। 

 

2. Video Editor

इस एप्प की मदद से आप अपने वीडियो को इंस्टाग्राम में डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं।यह एक आसान वीडियो एडिटिंग एप्प है जो आपके वीडियो को और भी खास बना सकता है। 

 

3. Adobe Premiere Clip

एडोब नाम का यह एप्प जो वीडियो एडिट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस एप्प में आपकी तस्वीरों का उपयोग करते हुए ऑटो-जनरेट होने वाले वीडियो सहित कई खास चीजे दी हुई हैं। वहीं, इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इस एप्प का साइज 55 एमबी है।

Punjab Kesari