21MP कैमरे से लैस सोनी जल्द लांच करेगी अपना नया स्मार्टफोन

11/21/2017 5:10:43 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल कंपनी सोनी जल्द अपना नया स्मार्टफोन लांच कर सकती हैं। दरअसल, GFXBench बेंचमार्किंग साइट पर सोनी का नया स्मार्टफोन H4133 मॉडल नंबर से लिस्ट किया गया है। जहां से इसमें होने वाले कुछ दिलचस्प स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है। आपको बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन को CES (कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन) 2018 इवेंट में पेश कर सकती है।
 

GFXBench


फीचर्स

डिस्प्ले  6 इंच की HD डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
रियर कैमरा   21MP
फ्रंट कैमरा  16MP,8MP
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS, कंपास, NFC, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और सिंगल सिम


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static