माइक्रोसॉफ्ट के ऑनलाइन स्टोर से विंडोज फोन हुए अाउट अॉफ स्टॉक

4/20/2018 9:23:19 PM

जालंधर- पिछले साल अक्टूबर में माइक्रोसॉफ्ट ने अाखिरकार स्वीकार किया था कि विंडोज फोन की तरफ और सुधार करने की जरुरत है, लेकिन कंपनी ने विंडोज फोन के अॉपरेटिंग सिस्टम को बदलने की की कोशिश करने के बजाय इसे Dead घोषित कर दिया। वहीं इसके बाद भी कंपनी कुछ डिवाइस को बेचने में कामयाब रही है, लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट के अॉनलाइन स्टोर से विंडोज फोन अाउट अॉफ स्टॉक हो गए है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के अॉनलाइन स्टोर से HP Elite x3 bundle ,Alcatel और IDOL 4S  स्मार्टफोन जोकि साइट पर अाखिरी स्मार्टफोन्स के रुप में मौजूद है वे अब अाउट अॉफ स्टॉक हो गए यानी अब ये दो फोन उपलब्ध नहीं हैं।

 

बता दें कि इससे पहले कपंनी ने अपने इन दोनो स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती करते हुए HP Elite x3 की कीमत $299 और alcatel Idol 4s की कीमत $99.99  की थी। 
 

Punjab Kesari