80 करोड़ डिवाइसिस तक पहुंची 'विंडोज़ 10' यूज़र्स की संख्या : रिपोर्ट

3/11/2019 11:02:36 AM

गैजेट डैस्क : माइक्रोसॉफ्ट ने बीते सप्ताह एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि उसका लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 'विंडोज़ 10' दुनियाभर में 80 करोड़ से भी ज्यादा डिवाइसिस पर काम कर रहा है। यानी यह आंकड़ा अब कम्पनी के एक अरब वैश्विक यूज़र्स के लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गया है। मॉडर्न लाइफ एंड डिवाइसिस ग्रुप के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसीडेंट यूसुफ मेहदी ने ट्वीट के जरिए कहा है कि विंडोज़ 10 के इतिहास में सर्वाधिक ग्राहक संतुष्टि के लिए हम सभी उपभोक्ताओं और साझेदारों को धन्यवाद करते हैं।’

3 साल 8 महीनों का लगा समय

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया है कि 2015 में लॉन्च होने के बाद विंडोज़ 10 को 80 करोड़ यूज़र्स की संख्या पर पहुंचने में तीन साल और आठ महीनों का समय लगा है। इससे पहले कम्पनी ने सितंबर 2018 में घोषणा की थी कि लगभग 70 करोड़ डिवाइसिस पर विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम चल रहा है। उस समय लग रहा था कि कम्पनी छह महीने से कम समय में एक अरब यूज़र के अपने लक्ष्य तक पहुंच ही जाएगी , लेकिन कम्पनी को अपने लक्ष्य के करीब पहुंचने में ही सफलता हाथ लगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static