जानें Galaxy Note 9 और iPhone X में कौन है बेहतर

8/10/2018 2:00:04 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में आयोजित इंवेट के दौरान Galaxy Note 9 को लांच किया है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला यह स्मार्टफोन iPhone X को कड़ी टक्कर दे रहा है। Galaxy Note 9 और iPhone X दोनों ही अपने सेग्मेंट के प्रीमियम स्मार्टफोन्स हैं। हम अापको रिपोर्ट में इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे कि इन दोनों में कौन सा बेहतर है। अाइए जानते हैं...

कीमत

Galaxy Note 9 की कीमत के बारे में बात करें तो इस फोन की ग्लोबल सेल 24 अगस्त से शुरू हो रही है। जिसमें 128GB वेरियंट की कीमत 999.99 डॉलर (करीब 68,700 रुपए) व 512GB वेरियंट की कीमत 1249.99 डॉलर (लगभग 85,900 रुपए) रखी गई है। वहीं आइफोन एक्स की कीमत की बात करें तो इसके 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 87,849 रुपए है, 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,00,499 रुपए है। 

कैमरा 

सैमसंग ने Note 9 में 12+12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आइफोन एक्स में भी 12+12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा दिया गया है। 


प्रोसेसर

सैमसंग के इस फ्लैगशिप में पावरफुल 64 बिट का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। जबकि आइफोन एक्स में एप्पल A11 बायोनिक चिप दिया गया है, जिसे स्नैपड्रैगन क्वालकॉम से बेहतर माना जाता है। 

ऑपरेटिंग सिस्टम

Galaxy Note 9 में Android 8.0 Oreo बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं गूगल ने Android 9.0 Pie जारी कर दिया है। वहीं iPhone X में एप्पल का लेटेस्ट ओएस iOS 12 दिया गया है।

बैटरी

Galaxy Note 9 में कंपनी ने पावरफुल बैटरी दी है जो 4,000mAh की है। वहीं iPhone X में 2,716mAh की बैटरी है।दोनों ही स्मार्टफोन्स में वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच का क्यूएचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2960×1440 दिया गया है। फोन फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन पर काम करता है, जिसे यूजर्स अपने हिसाब से क्वाडएचडी प्लस में भी बदल सकते हैं। iPhone X में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस, फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है जो नॉच फीचर के साथ आता है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2436 x 1125 पिक्सल है। 

मेमोरी
Galaxy Note 9 के एक वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB मेमोरी दी गई है। जबकि दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 512GB की मेमोरी दी गई है। वहीं इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी और इससे 1TB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। दूसरी तरफ iPhone X भी दो मेमोरी वेरिएंट्स के साथ आता है, जिसमें एक 64GB वेरिएंट हैं, जबकि दूसरा 256GB वेरिएंट है। 

 

Jeevan