एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप्प पेमेंट में शामिल हुआ यह नया फीचर

4/16/2018 7:03:09 PM

जालंधर- मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपने एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर के तहत यूजर न केवल व्हाट्सएप्प पेमेंट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे बल्कि वह अपने कॉन्टैक्ट मेंबर से पैसों के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर केवल यूपीआई (UPI) आईडी और क्यूआर (QR) के लिए ही है, लेकिन जल्द ही इसे सभी कॉन्टैक्ट के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 

 

उपलब्धता

बता दें कि यह नया रिक्वेस्ट मनी फीचर एंड्रॉयड व्हाट्सएप्प के बीटा v2.18.113 वर्जन पर उपलब्ध है और यह फीचर अभी कुछ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

 

 

एेसे करें इस्तेमाल

कंपनी द्वारा जारी किए गए इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए अापको सेटिंग ऑप्शन पर जाकर पेमेंट ऑप्शन पर जाना होगा। यहां आने के बाद न्यू पेमेंट फीचर पर जाना होगा, इसके बाद यूपीआई आईडी और स्कैन क्यूआर कोड का विकल्प चुन सकते हैं। वहीं ये रिक्वेस्ट अगले 24 घंटे के लिए मान्य होगी। इसके बाद रिक्वेस्ट अपने आप ही एक्सपायर हो जाएगी। 

Punjab Kesari