Whatsapp का डेस्कटॉप वर्जन अब चलेगा बिना स्मार्टफोन के

7/28/2019 6:57:28 PM

गैजेट डेस्क : फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप कथित रूप से ऐप के डेस्कटॉप वेब वर्जन पर काम कर रहा है। यह वेब वर्जन यूज़र्स को अपने फोन को इंटरनेट से कनेक्ट किए बिना कंप्यूटर पर व्हाट्सएप चलाने की सुविधा देगा। 

2015 में व्हाट्सएप ने इस मशहूर मेस्सजिंग एप का वेब वर्जन जारी किया था। इसको यूज़ करने के लिए यूज़र को अपने इंटरनेट से कनेक्टेड स्मार्टफोन से वेब वर्जन को qr कोड स्कैनिंग के ज़रिये कनेक्ट करना होता था। कनेक्ट होने पर आपकी मोबाइल की व्हाट्सएप कन्वर्सेशन स्क्रीन की तरह ही कंप्यूटर पर भी यह स्क्रीन दिखाई पड़ती थी। 

 

विश्वसनीय व्हाट्सएप लीकर अकाउंट WABetaInfo ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि कंपनी एक यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफॉर्म (UWP) ऐप विकसित कर सकती है, साथ ही एक नया मल्टी-प्लेटफ़ॉर्म सिस्टम भी होगा जो आपके फोन के बंद होने पर भी काम करेगा।

इसके अलावा, व्हाट्सएप कथित तौर पर इस मल्टी-प्लेटफॉर्म सिस्टम पर काम कर रहा है जो उपयोगकर्ताओं को एक ही खाते के साथ एक से अधिक डिवाइस पर अपने चैट और प्रोफाइल तक एक्सेस करने देगा। 

Edited By

Harsh Pandey