अगले महीने से इन एंड्रॉयड और आईफोन मॉडल्स पर काम नहीं करेगा WhatsApp: देखें पूरी लिस्ट

10/28/2021 1:45:06 PM

गैजेट डेस्क: एक और वर्ष समाप्त होने वाला है, इसका मतलब है कि कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन मॉडल्स के लिए WhatsApp की सपोर्ट पूरी तरह से बंद हो जाएगी। WhatsApp ने डिवाइसिस की एक लिस्ट शेयर की है जिन पर व्हाट्सएप की सपोर्ट 1 नवंबर 2021 से बंद हो जाएगी, यानी अगले महीने से आप इन डिवाइसिस पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रॉयड 4.0.3 और इससे नीचे के सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स व iOS 9 और इससे नीचे के सभी वर्जन पर काम करने वाले आईफोन मॉडल्स पर व्हाट्सएप अब काम नहीं करेगा।  

WhatsApp ने एक लिस्ट जारी की है जिसके मुताबिक Samsung, LG, ZTE, Huawei, Sony और Alcatel कंपनी के स्मार्टफोन्स में अगले महीने से व्हाट्सएप काम नहीं करेगा, वहीं iPhone SE, iPhone 6S और iPhone 6S पर यह काम करना बंद होने वाला है।

सैमसंग की बात की जाए तो Samsung Galaxy Trend Lite, Galaxy Trend II, Galaxy SII, Galaxy S3 mini, Galaxy Xcover 2, Galaxy Core और Galaxy Ace 2 पर व्हाट्सएप की सपोर्ट बंद हो जाएगी।

वहीं LGs Lucid 2, LG Optimus F7, LG Optimus F5, Optimus L3 II Dual, Optimus F5, Optimus L5, Optimus L5 II, Optimus L5 Dual, Optimus L3 II, Optimus L7, Optimus L7 II Dual, Optimus L7 II, Optimus F6, Enact , Optimus L4 II Dual, Optimus F3, Optimus L4 II, Optimus L2 II, Optimus Nitro HD and 4X HD और Optimus F3Q पर यह काम करना बंद हो जाएगा।

चीनी कंपनी ZTE की बात की जाए तो ZTE Grand S Flex, ZTE V956, Grand X Quad V987, and ZTE Grand Memo पर यह काम करना बंद कर देगा। इसके अलावा Sony’s Xperia Miro, Sony Xperia Neo L और Xperia Arc S पर यह काम करना बंद हो जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static