Whatsapp ने थर्ड पार्टी स्टीकर्स की सपोर्ट टेस्टिंग की शुरू

8/5/2019 4:36:31 PM

गैजेट डेस्क : इस साल की शुरुआत में व्हाट्सएप द्वारा एनिमेटेड स्टीकर्स की टेस्टिंग करने की रिपोर्ट्स सामने आई थी। यह टेस्टिंग व्हाट्सएप के  iOS , एंड्राइड और वेब वर्जन के लिए की गई थी। अब व्हाट्सएप वेब वर्जन के लिए थर्ड पार्टी स्टीकर्स की सपोर्ट टेस्टिंग कर रहा है। 

 


कुछ इस तरह दिखेंगे व्हाट्सएप वेब वर्जन पर स्टीकर्स 

 

 

 

व्हाट्सएप की बीटा वर्जन टेस्टर WABetaInfo ने सबसे पहले इस ख़बर को प्रकाशित किया था। इस रिपोर्ट के अनुसार बहुत व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स थर्ड पार्टी स्टीकर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। बीटा टेस्टर वेबसाइट ने मंकी स्टीकर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया था जो कि वेब वर्जन पर इस्तेमाल किया गया था। 


इससे इतर जुलाई महीने में व्हाट्सएप द्वारा वेब वर्जन के नए स्वरुप पर टेस्टिंग करने की रिपोर्ट्स भी सामने आई थी। इसमें वेब वर्जन को मल्टी-प्लेटफॉर्म बनाने की बात की जा रही थी जिससे फ़ोन स्विच ऑफ रहते हुए भी व्हाट्सएप ऐप को मल्टीप्ल डिवाइसिस पर एक्सेस किया जा सकेगा।  

Edited By

Harsh Pandey