व्हाट्सएप वॉइस नोट्स में होने जा रहा बड़ा बदलाव, आप भी जानें

10/28/2021 12:58:16 PM

गैजेट डेस्क: अगर आप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। व्हाट्सएप जल्द ही पूरी दुनिया के लिए अपने वॉइस मैसेजिंग फंक्शन को अपडेट करने वाली है। आने वाले समय में आपको वॉइस मैसेज का प्रीव्यू सुनने और इसे पॉज़ करने की भी सुविधा मिलेगी। प्रीव्यू का मतलब यह है कि आप साउंड भेजने से पहले उसे सुन सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को एक नई स्लाइड ऑप्शन मिलेगी जिसका इस्तेमाल करने पर रिकार्डिंग शुरू हो जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि आपको ऑडियो बटन दबाए रखने की जरूरत नहीं होगी। इससे यूजर्स का ऐप चलाने का अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा।

इसके अलावा आने वाले समय में व्हाट्सएप में जब आप वॉइस मैसेज रिकार्ड करेंगे तो आपको WAVE फोर्म्स शो होंगी। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक एक व्हाट्सएप अपडेट ट्रैकर पर भी काम हो रहा है जोकि फिलहाल अर्ली स्टेज में है। इसे जल्द ही एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए बीटा टेस्टिंग के दौरान उपलब्ध किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static