WhatsApp में आने वाला है नया फीचर, अपने आप डिलीट हो जाएंगे पुराने मैसेजिस

7/30/2020 4:27:53 PM

गैजेट डैस्क: इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपनी एप्प में नए-नए फीचर लाती रहती है। अब कंपनी सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर को इस एप्प में शामिल करने वाली है। व्हाट्सएप्प को लेकर सबसे पहले जानकारी देने वाली वैबसाइट WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सएप्प में सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर को Expiring messages नाम से शामिल किया जाएगा। इसे सबसे पहले व्हाट्सएप्प के 2.20.197.4 वर्ज़न की सैटिंग्स में देखा गया है, यानी जल्द ही यह फीचर आपको उपयोग करने को मिलेगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स सात दिनों के बाद अपनी चैट को ऑटो डिलीट कर पाएंगे।

इस कारण लाया जा रहा यह फीचर

व्हाट्सएप्प का यह फीचर इंडिविजुअल चैट्स के साथ-साथ ग्रुप चैट्स के लिए भी उपलब्ध होगा। व्हाट्सएप्प का मकसद पुरानी चैट्स को ऑटो-डिलीट कर एप्प को हल्का बनाने का है, ताकि यह ज्यादा मैमोरी यूज़ ना करे। नए वर्जन में चैट डिलीट करने के लिए आपको 1 से 7 दिनों की टाइम लिमिट की ऑप्शन मिलेगी, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार सैट कर सकेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static