व्हाट्सएप के इस फीचर से कई महीने पुराने मैसेज को भी कर सकेंगे डिलीट!

11/7/2021 11:16:13 AM

गैजेट डेस्क: व्हाट्सएप में जल्द ही 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर को अपडेट किया जाएगा जिसके बाद आप पुराने मैसेज को कभी भी डिलीट कर सकेंगे। इस पर अभी कंपनी काम कर रही है। WaBetaInfo ने रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी इस फीचर के लिए टाइम लिमिट को एक्सटेंड कर सकती है। अभी एक घंटे पहले सेंड किए गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को वर्ष 2017 में रोल आउट किया गया था जिसके बाद इसे कई बार अपडेट किया जा चुका है। शुरुआत में मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने के लिए सेंड करने के बाद 8 मिनट की ही लिमेट मिलती थी। हालांकि, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम दोनों यूजर्स बिना किसी टाइम लिमिट के ऐप से पुराने मैसेज को हटा सकते हैं।

व्हाट्सएप को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़ा स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें एक डायलॉग बॉक्स दिख रहा है जिसमें यूजर को सिर्फ अपने लिए या सभी के लिए मैसेज डिलीट करने की ऑप्शन मिल रही है।

 

Content Editor

Hitesh