TikTok ने छोड़ा व्हाट्सएप को पीछे, बनी सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली एप

2/28/2020 11:00:23 AM

गैजेट डैस्क: TikTok एप का उपयोग करना लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि लोकप्रियता के मामले में टिकटॉक ने दूसरी सभी एप्स को पीछे छोड़ दिया है। सेंसर टॉवर ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि जनवरी 2020 में टिकटॉक ने व्हाट्सएप को पीछे छोड़ दिया है और यह एप अब दुनिया भर में सबसे अधिक डाउनलोड की जाने वाली एप बन गई है।

PunjabKesari

  • डेटा के मुताबिक टिकटॉक एप 34.4% डाउनलोड्स के साथ भारत में नंबर 1 पर रही है, वहीं ब्राजिल में इस एप के 10.4% डाउनलोड्स व अमरीका में इसके 7.3% डाउनलोड्स किए गए हैं।

PunjabKesari

फरवरी में और भी बढ़ेगा आंकड़ा

आपको बता दें कि टिकटॉक एप की टोटल डाउनलोडिंग 182 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि फरवरी में डाउनलोडिंग और भी ज्यादा रहने वाली है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static