WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, शामिल हुआ यह कमाल का फीचर

6/27/2020 6:30:43 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप की बीटा एप्प में मैसेंजर रूम्स शॉर्टकट को इंट्रोड्यूस किया गया है। इस फीचर को आप आने वाले समय में किसी भी चैट को ओपन कर अटैच बटन पर क्लिक कर जो ऑप्शन्स खुलेंगे उनमें सबसे नीचे देख पाएंगे। नई अपडेट में आपको मेसेंजेर रूम्स के साथ कुल 7 शॉर्टकट दिखाई देंगे। इस शॉर्टकट को व्हाट्सएप की लेटेस्ट बीटा अपडेट 2.20.194.11 में शामिल किया गया है। 


WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सएप बीटा के लिए आया यह अपडेट फिलहाल कुछ सिलेक्टेड देशों में ही उपलब्ध है। मैसेंजर रूम्स शॉर्टकट के जरिए यूजर आसानी से अधिकतम 50 लोगों के साथ वीडियो कॉल कर सकता है, लेकिन इसके लिए आपके फोन में फेसबुक मैसेंजर एप्प का होना भी बहुत जरूरी है, तभी व्हाट्सएप का यह फीचर काम करेगा। आपको बता दें कि इस फीचर को पहले फेसबुक में शामिल किया गया था।

Hitesh