अापके साथ धोखा कर रहा है व्हॉट्सएप्प, हैरान कर देगी वजह

4/9/2018 4:35:59 PM

जालंधरः पिछले कुछ दिनों से फेसबुक के डाटा लीक होने की खबरें सामने अा रही है, वहीं, अब व्हॉट्सएप्प को लेकर यूजर्स को निराश करने की खबर सामने अाई है। जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक ही नहीं व्हॉट्सएप्प भी यूजर्स के डाटा को क्लैक्ट कर रहा है। इस तरह दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप यूजर्स के लिए अब सेफ नहीं है। व्हॉट्सएप्प ने अब स्वीकार कर लिया है कि वो यजर्स के डाटा को इकट्ठा कर रहा है। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि व्हॉट्सप्प का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर यूजर्स के डाटा को सिक्योरिटी देता है। व्हॉट्सएप्प के इस फीचर में केवल दो लोग ही चैट करते है, इसमें तीसरा दखल नहीं हो सकता, लेकिन चैट करते समय व्हॉट्सएप्प इसमें कोई सिक्योरिटी नहीं देता। उनका कहना है कि चैटिंग करते समय यजर्स की प्राइवेसी में दखलबाजी की जा सकती है। 

 

शोधकर्ताओं का कहना है कि ऐसे में दुनियाभर के व्हॉट्सएप्प यूजर्स के लिए चिंता की बात है। वहीं, अब व्हॉट्सएप्प ने स्वीकार किया है कि एंड-टू एंड एन्क्रिप्शन फीचर के तहत हम यूजर्स का थोडा -बहुत डाटा इकट्ठा करते है। 
 

Punjab Kesari