व्हाट्सएप्प में अब एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल, एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी हुअा नया फीचर
6/21/2018 12:53:35 PM
जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प WhatsApp ने F8 कॉन्फ्रेंस के दौरान ग्रुप कॉलिंग फीचर की घोषणा की थी, उस समय व्हाट्सएप्प का यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही उपलब्ध कराया गया था। वहीं, अब यह फीचर अाईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। एंड्रॉयड डिवाइस पर यह फीचर केवल बीटा यूजर्स को ही मिलेगा, जबकि अाईओएस यूजर्स लेटेस्ट अपडेट के जरिए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।
अापको बता दें कि ग्रुप कॉलिंग फीचर के जरिए यूजर्स चार लोगों के साथ एक ही समय में बातचीत कर सकेंगे। यूजर्स इस फीचर का इस्तेंमाल अासानी से कर सकते है। इस फीचर के लिए सबसे पहले अापको किसी भी पार्टिसिपेंट को वीडियो कॉल करनी होगी। जिसके बाद अापको एड पार्टिसिपेंट बटन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर अाप क्लिक करके अपनी लिस्ट में दूसरे लोगों को एेड कर सकेंगे।
वहीं, नॉन-बीटा यूजर्स भी इसके साथ जुड़ सकते हैं। हालाँकि इनके पास कोई ऑप्शन इस समय तक नहीं होगा जिससे वह किसी अन्य को इसके साथ जोड़ पायें। इस ग्रुप कॉलिंग फीचर में यूजर्स तब ही जुड सकते है जब किसी दूसरे पार्टिसिपेंट से उन्हें इन्विटेशन का मैसेज मिलेगा।